एसआइओ ने दिये गरीब रोजेदारों को इफ्तार कीट

मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 1, 2025 8:48 PM
an image

मेदिनीनगर. मुस्लिम समुदाय का प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (एसआइओ)ने ईद-उल-फितर को लेकर समाज में सक्रियता बनाये रखा. संस्था के वाहिद अहमद ने बताया कि रमजान माह के शुरू हाेने के बाद से ही संस्था के सदस्य समाज में सक्रिय रहे. आर्थिक रूप से कमजोर रोजेदारों को इफ्तार कीट उपलब्ध कराया गया. रमजान माह के समापन के बाद ईद की खुशी का इजहार संस्था के कार्यकर्ताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच किया. ईद के अवसर पर संस्था के द्वारा सभी वर्गों के घर तक ईद कीट पहुंचाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य ईद की खुशियां समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना है. संस्था के लोगों का मानना है कि पर्व त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द्र का संदेश देता है. आपस में मिलकर खुशियां बांटने से ही समाज में आपसी प्रेम, विश्वास, शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा. इस कार्य में संस्था के वज़दान अहमद, मोहम्मद आफताब, जैद इमाम, मुदस्सिर इमाम, तौसीफ, सालिक, साहेब परवेज, नवीद सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version