10 दिनों का होगा शारदीय नवरात्र : संजीव मिश्रा
10 दिनों का होगा शारदीय नवरात्र : संजीव मिश्रा
मेदिनीनगर. पलामू में शारदीय नवरात्र अनुष्ठान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होगा. आचार्य पंडित संजीव मिश्रा ने बताया कि दो अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा. इस वर्ष 10 दिनों का नवरात्र है. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर की रात 12.18 बजे के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र का प्रतिपदा का समापन 22 सितंबर की रात 1:19 बजे होगा. इस दौरान कलश स्थापना का शुभ मुर्हुत 22 सितंबर की सुबह से ही शुरू हो जायेगी. जो देर रात तक चलेगी. उन्होंने बताया कि कलश स्थापना के साथ नवरात्र अनुष्ठान शुरू होगा और शैलपुत्री का दर्शन लाभ भक्तजनों को प्राप्त होगा. 28 सितंबर को बेलबरण पूजा के साथ माता रानी को निमंत्रण दिया जायेगा. 29 सितंबर को नवरात्र का महासप्तमी अनुष्ठान होगा. इस दिन नव पत्रिका प्रवेश, पूजा अनुष्ठान व देवी का दर्शन होगा. 30सितंबर को महा अष्टमी का अनुष्ठान होगा. इस दिन दोपहर 1:45 बजे से संधि पूजा व दीपदान शुरू होगी. एक अक्टूबर को महानवमी मनायी जायेगी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन होगा और नवरात्र का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
