निर्माण के दो माह बाद ही सेमरा-ताली सड़क टूटने लगी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चैनपुर प्रखंड के सेमरा से ताली भाया सुकरी मोड़ तक बन रही 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

By DEEPAK | June 14, 2025 10:39 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चैनपुर प्रखंड के सेमरा से ताली भाया सुकरी मोड़ तक बन रही 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. महज दो माह पूर्व बनायी गयी पीसीसी सड़क का करीब दो किलोमीटर हिस्सा सेमरा में ओवरलोड हाइवा के परिचालन से क्षतिग्रस्त हो गया है. करीब 20–25 वर्षों के लंबे इंतजार और कठिनाइयों के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन अब ग्रामीणों में फिर से नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया कि सलतुआ से 35–40 टन स्टोन चिप्स लादे हाइवा वाहनों का लगातार परिचालन सेमरा–बुढीबीर–सुकरी मोड़ होकर शाहपुर–गढ़वा मुख्य पथ तक होता है, जिससे नयी बनी सड़क टूटने लगी है. सेमरा पंचायत के मुखिया बसंत राम ने बताया कि कई बार हाइवा संचालकों से आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को आवेदन भी दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.

वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की डिजाइन हल्के वाहनों के लिए की गई थी। क्षमता से अधिक वजन वाले वाहनों के परिचालन से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, और यह विभाग की तकनीकी जिम्मेदारी के अंतर्गत नहीं आता।

मौके पर सहाबू अंसारी, अमानत अंसारी, जसीम अंसारी, कृष्णा विश्वकर्मा, इमरान अंसारी, इदरीश मियां, महमूद अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है