कार के धक्के से स्कूटी पर सवार की मौत,बहन गंभीर

मेदिनीनगर -औरंगाबाद (एनएच 98 ) मुख्य पथ पर इटको मोड के समीप बुधवार की देर रात कार ने स्कूटी में धक्का मार दिया

By VIKASH NATH | August 21, 2025 9:39 PM

फोटो 21 डालपीएच 2, 3 प्रतिनिधि, नावाबाजार मेदिनीनगर -औरंगाबाद (एनएच 98 ) मुख्य पथ पर इटको मोड के समीप बुधवार की देर रात कार ने स्कूटी में धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी पर सवार त्रिपुरारी देव की मौत हो गयी. जबकि मृतक त्रिपुरारी की बहन जानवी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना से आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद कार चालक को भी गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर एमएमसीएच भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि त्रिपुरारी देव व जानवी कुमारी छतरपुर के सडमा गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज से ड्यूटी करने के बाद मेदिनीनगर बैरिया स्कूटी से जा रहे थे. इस बीच इटको मोड़ के पास पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भाई बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान त्रिपुरारी देव के मौत हो गयी. वहीं जानवी कुमारी की इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा के पुत्र विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में कार चला रहा था. कार अनियंत्रित होकर स्कूटी में धक्का मार दिया. नावा बाजार पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है