जमीन विवाद को लेकर स्कूल कराया बंद

जमीन विवाद को लेकर स्कूल कराया बंद

By SHAILESH AMBASHTHA | October 4, 2025 8:45 PM

विश्रामपुर. प्रखंड के बाघमनवा पंचायत के चोरटिया मध्य विद्यालय को जमीन विवाद को लेकर श्यामलाल साव ने डंडे का भय दिखाकर स्कूल को बंद करा दिया. घटना शुक्रवार का बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को स्कूल खुला और बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई. जानकारी के अनुसार चोरटिया गांव के नंदू साव व श्यामलाल साव दोनों भाई है. नंदू साव ने लगभग 20 वर्ष पूर्व छह डिसमिल जमीन स्कूल भवन निर्माण के लिए राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी. कुछ माह पूर्व नंदू साव ने फिर से अपने हिस्से से 24 डिसमिल जमीन स्कूल के नाम एग्रीमेंट कर दिया. इसी बात को लेकर उसका छोटा भाई श्यामलाल साव आक्रोशित था. शुक्रवार को वह डंडा लेकर स्कूल पहुंच गया.पढ़ाई कर रहे बच्चों को कमरे से निकालकर ताला लगा दिया. इसके बाद उसने स्कूल परिसर में जमकर बवाल काटा. उसका दावा है कि स्कूल का भवन उसकी जमीन पर बना है. इसलिए यह स्कूल भवन मेरा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुखिया मंजू देवी को दी.मुखिया मंजू देवी ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन श्यामलाल साव कुछ सुनने को तैयार नहीं था. थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे श्यामलाल साव को थाना बुलवाकर समझाया और स्कूल भवन का ताला खोलवाया.जिसके बाद पढ़ाई शुरू हो सकी. जीएम लैंड पर बना है स्कूल भवन : राकेश विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत अंचल कार्यालय को नहीं मिली है. लेकिन मामला संज्ञान में आया है.स्कूल भवन जीएम लैंड पर बना हुआ है. भवन बनने से पहले वह जमीन स्वर्गीय झुरी साव के कब्जे में रहा होगा. जिस आधार पर श्यामलाल साव उस पर दावा कर रहा है. लेकिन उसका दावा पूर्णतः गलत है.लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है