profilePicture

विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए सड़क जाम 16 को

प्रखंड में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता राजीव रंजन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शनिवार को हरिहरगंज अंचलाधिकारी मनीष सिन्हा को बिजली कटौती की समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

By DEEPAK | June 14, 2025 10:37 PM
विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए सड़क जाम 16 को

हरिहरगंज. प्रखंड में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपा नेता राजीव रंजन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने शनिवार को हरिहरगंज अंचलाधिकारी मनीष सिन्हा को बिजली कटौती की समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा. राजीव रंजन ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हरिहरगंज में बिजली की कटौती लगातार की जा रही है. यहां आपूर्ति की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है. बिजली की कटौती और लो-वोल्टेज के कारण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि 15 जून तक विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो अगले दिन 16 जून को सुबह आठ बजे से शहर के पुरानी बस स्टैंड सिनेमा रोड़ मोड़ के पास एनएच 139 को बाधित किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में मृत्युंजय कुमार सिंह, अखिलेश मेहता, विजय प्रजापति, संजय जायसवाल, विनोद पासवान, लाखन सिंह, विश्वदीप कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version