profilePicture

शिलान्यास के 45 दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य, आक्रोश

कजरी-पाटन-मनातू (केपीएम) मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास हुए 45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है.

By DEEPAK | July 3, 2025 11:09 PM
शिलान्यास के 45 दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य, आक्रोश

प्रतिनिधि, पाटन

कजरी-पाटन-मनातू (केपीएम) मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य का शिलान्यास हुए 45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है. बरसात के चलते सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी है, जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब 25 मई को राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद वीडी राम द्वारा विधिवत शिलान्यास कर दिया गया, तो फिर मरम्मत कार्य शुरू कराने में देरी क्यों हो रही है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उनका कहना है कि अगर फिलहाल गड्ढों को भर दिया जाता तो भी परेशानी कुछ कम हो सकती थी.

36 किलोमीटर सड़क में से 18 किमी की मरम्मत प्रस्तावित

केपीएम मुख्य सड़क की कुल लंबाई 36 किलोमीटर है. इसमें से पाटन ओड़वा पुल से पदमा तक के 18 किलोमीटर सड़क की मरम्मत 12 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. जलजमाव और गड्ढों से आवागमन जोखिम भरा हो गया है.

मांग करने वालों में प्रमुख लोग:

रघुवंश प्रसाद, सुनील सिन्हा, नागेंद्र प्रसाद, नेपाल प्रसाद, वीरेंद्र शर्मा, अवधेश गोसाई, तपेश्वर उरांव, बालकेश उरांव, जगदेव पासवान, सुबेश बैठा, चंद्रदीप यादव, बशिष्ठ नारायण सिंह, गोवर्द्धन पासवान और वृक्ष भुइयां सहित कई ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article