बारिश से गरमी से राहत, जल जमाव से बढ़ी परेशानी

बारिश से गरमी से राहत, जल जमाव से बढ़ी परेशानी

By Akarsh Aniket | September 14, 2025 9:06 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र व आस पास के इलाके में रविवार की शाम में मूसलाधार बारिश हुई. इस कारण शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर जल जमाव हो गया. बेमौसम बारिश ने शहरी लोगों की परेशानी बढ़ा दी. हालांकि लोगों को गरमी से थोडी राहत मिली. शाम करीब 5.30 बजे के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई. शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित शिव मंदिर के पास सड़क पर जल जमाव हो गया. बताया जाता है कि सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया था. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस मार्ग से बड़े वाहन किसी तरह गंतव्य तक पहुंचे. लेकिन टेंपो, कार, बाइक, स्कूटी का आवागमन काफी देर तक बंद रहा. इसी तरह शहर के सरकारी बस डिपो रोड, नगर निगम कार्यालय परिसर, पहाड़ी मोहल्ला के गमहेल रोड, शास्त्री नगर,बैंक कालोनी,पंचवटी नगर सहित कई मुहल्ले की सड़कों पर जल जमाव होने से लोग परेशान रहे. तेज बारिश होने से दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन में जुटे पूजा संघों की भी परेशानी बढ़ गयी है. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश हुई. बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है