चार साल से अधिक पुराने लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : एसपी
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग की गयी.

मेदिनीनगर. रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग की गयी. इसकी अध्यक्षता एसपी रीष्मा रमेशन ने की. बैठक में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश दिया गया. जिले में हत्या, लूट, डकैती, दहेज हत्या व साइबर क्राइम जैसे अपराधों की समीक्षा की गयी. थाना प्रभारियों लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि चार साल से अधिक पुराने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. बढ़ते साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित करने व लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने व त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलायेंगे. जिसमें महिला उत्पीड़न, महिलाओं से जुड़े कानून, साइबर फ्रॉड से बचाव व आपात स्थिति में डायल 112 सेवा का उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी. पुलिस द्वारा आमजन को डायल 112 सेवा की महत्ता व त्वरित सहायता के लिए इसके प्रयोग के प्रति जागरूक किया जायेगा. मादक पदार्थ तस्करी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने व संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने का निर्देश दिया. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने व जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए विशेष कदम उठाने पर जोर दिया गया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाये व लोगों का भरोसा जीतने के लिए नियमित जनसंपर्क अभियान चलायें. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चल रहे सरकारी कंस्ट्रक्शन साइटों का निरीक्षण करें. वहां उपस्थित ठेकेदारों व मुंशियों के साथ बैठक करें. उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान करें. आवश्यकता पड़ने पर निर्माण स्थलों पर पुलिस बल की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है