सहायक से अश्लीलता करने वाले प्रभारी प्राचार्य गिरफ्तार, जवान पर मानसिक रूप से कमजोर महिला का यौन शोषण करने का आरोप

पलामू जिला के छतरपुर में एक प्रभारी प्राचार्य को अपनी सहायक के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, लेस्लीगंज में पुलिस के एक जवान पर आरोप लगा है कि उसने मानसिक रूप से कमजोर विधवा का यौन शोषण किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2020 7:38 PM

छतरपुर/लेस्लीगंज : पलामू जिला के छतरपुर में एक प्रभारी प्राचार्य को अपनी सहायक के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, लेस्लीगंज में पुलिस के एक जवान पर आरोप लगा है कि उसने मानसिक रूप से कमजोर विधवा का यौन शोषण किया है.

छतरपुर के गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रियरंजन पाठक को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कॉलेज की एक महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकत करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था.

इस मामले में प्रभारी प्राचार्य के साथ-साथ प्रधान सहायक मनीष कुमार भी आरोपी है. मामले के अनुसंधान के बाद आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद गिरफ्तारी का आदेश कोर्ट ने दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रभारी प्राचार्य प्रियरंजन पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Also Read: अपनी बच्चियों को संभालें! पलामू के होटल में देह व्यापार से जुड़े रैकेट का खुलासा, मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार

उधर, मानसिक रूप से कमजोर विधवा का पुलिस के एक जवान के द्वारा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह गांव के झरना टोला की है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी बीरेन मिंज ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मामले का खुलासा तब हुआ, जब विधवा गर्भवती हो गयी. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में पीड़िता की गोतनी सुनीता देवी ने बताया कि उनकी गोतनी विधवा है. वह मानसिक रूप से कमजोर है. मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत भी बैठी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका.

Also Read: झारखंड और बिहार के बीच जल्द शुरू हो सकती हैं बस सेवाएं, जानें क्या है तैयारी…

पुलिस के अनुसार, पुलिस के जिस जवान पर आरोप लगा है, वह चैनपुर थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव का रहने वाला है. उसका नाम सतवंत राम बताया जाता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version