पुलिस ने आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

पुलिस ने आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

By Akarsh Aniket | October 8, 2025 8:24 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के झोपड़ पट्टी रेलवे स्टेशन के रहने वाले पिंटू कुमार के घर पर बुधवार को पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि आरोपी 11 मार्च 2024 को एक नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी फरार था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है. इसके माध्यम से एक माह के अंदर आरोपी को कोर्ट में हाजिर होने की हिदायत दी गयी.समयावधि के अंदर हाजिर नही होने पर आरोपी के घर की कुर्की जब्ती कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है