पर्यावरणविद ने भगवान बुद्ध की जयंती पर किया पौधरोपण

पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने वृक्ष देव की पूजा कर पौधरोपण किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 13, 2025 10:10 PM

मेदिनीनगर. भगवान गौतम बुद्ध के जन्मदिन पर हैदरनगर देवी मंदिर परिसर में पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने वृक्ष देव की पूजा कर पौधरोपण किया. प्रांगण में हिमाचल के कपूर व कर्नाटक का चंदन का पौधा लगा कर लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलायी. कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी व ज्ञान प्राप्त बिहार के बोधगया पीपल पेड़ के नीचे हुआ था. उत्तर प्रदेश के बनारस, सारनाथ, कुशीनगर के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बर्मा, मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया में उनके चाहने वालों के बीच जाकर भी उनके मंदिर प्रांगण में पौधा लगाया है. मंदिर के पुजारी को जीवन रूपी पौधा दान कर उन्हें सम्मानित किया. डा कौशल ने कहा कि भगवान बुद्ध की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा. जब सभी लोग उनकी भावनाओं के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा पीपल का पौधा लगायेंगे. क्योंकि पीपल पेड़ के नीचे ही उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था. पीपल लगाने से धरती व ब्रह्मांड की 84 लाख योनी जीवों की सुरक्षा होगी. अहिंसा ही भगवान बुद्ध का पहला उपदेश था. मौके पर प्रदीप जायसवाल सत्येंद्र दुबे, सत्य सिंह, कौशल उपाध्याय, संतोष प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है