पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : बीडीओ
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण नीलांबर पीतांबरपुर. राजकीय मध्य विद्यालय लेस्लीगंज में सोमवार को स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए मध्य विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी करकेट्टा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति, मुखिया रेखा देवी, प्रधानाध्यापक व स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया.मौके पर बीडीओ ने कहा कि अभियान का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. समारोह के दौरान लोगों से अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का आग्रह किया गया. अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षण कर प्रखंड को प्रदूषण मुक्त बनाना है. मुखिया फंड से विद्यालय का चहारदीवारी मरम्मती कराने पर मुखिया रेखा देवी की प्रशंसा की गयी.मुखिया रेखा देवी ने छात्रों को पौधा लगाकर इसकी देखभाल करने की बात कही.उन्होंने कहा कि पेड़ हमें कई लाभ देते है. मौके पर प्रधानाध्यापक अरविंद राम, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी, एएसआइ अजय कुमार यादव, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर खान,उपाध्यक्ष मनीता देवी, सोनी, संगीता कुमारी, मकलावती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सुषमा सोनी, नेहा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
