सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट की शुरुआत, 15 छात्रों का चयन

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट की शुरुआत, 15 छात्रों का चयन

By Akarsh Aniket | October 10, 2025 9:08 PM

मेदिनीनगर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू में सत्र 2022-2026 के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत शुक्रवार से हुई. इसमें सबसे पहले केपी रिलायबल तकनीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मैकेनिकल शाखा के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा व इंटरव्यू आयोजित किया. जिसमें कुल 15 छात्रों का चयन किया गया. कंपनी की ओर से पंकज कुमार दुबे महाविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया के संचालन के लिए मौजूद थे. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है. आने वाले दिनों में कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ कैंपस प्लेसमेंट के लिए आयेंगी. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डा विनीश शेखर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल व छात्र प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है