स्ट्रीट लाइट केबल बिछाने में उखाड़ी गयी पीसीसी सड़क
स्ट्रीट लाइट केबल बिछाने में उखाड़ी गयी पीसीसी सड़क
मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र में बीस फूटा पुल से पुलिस लाइन रोड होते हुए छह मुहान तक डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य मेसर्स फ्रेंड्स कंस्ट्रक्शन से कराया जा रहा है. केबल बिछाने के लिए जगह-जगह जेसीबी मशीन से खुदाई की गयी, लेकिन खुदाई के दौरान पीसीसी सड़कों को क्षतिग्रस्त करने के बाद उनकी मरम्मत नहीं करायी गयी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैंक कॉलोनी मोड़ की हालत सबसे बदतर : सबसे गंभीर स्थिति बैंक कॉलोनी मोड़ की है, जहां जेसीबी मशीन से पीसीसी सड़क उखाड़ने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया. करीब 15 दिनों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई, जिसके कारण दोपहिया वाहन और साइकिल सवार रोज दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं. वृंदावन व पंचवटी नगर मोड़ पर भी खराब हालत : इसी तरह वृंदावन और पंचवटी नगर मोड़ की सड़कों की भी हालत खस्ताहाल है. सड़क किनारे केबुल डालने के बाद गड्ढों की भरावट सही ढंग से नहीं की गयी. बारिश होने के बाद मिट्टी धंस गयी, जिससे फिसलन बढ़ गयी है और राहगीर गिर रहे हैं. स्कूल स्टॉपेज के पास बनी यह स्थिति स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए खासा खतरनाक हो गयी है. स्थानीय लोगों ने जताया विरोध पूर्व वार्ड पार्षद सुशीला कुमारी, अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार, मिथिलेश सिंह, विपिन सिंह, रविंद्र तिवारी, ज्योति सिंह, राधिका देवी, रानी दुबे, किरण सिंह, गुड्डी देवी समेत कई स्थानीय नागरिकों ने संवेदक और नगर निगम प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. उनका कहना है कि जनहित के नाम पर किया जा रहा काम जनता के लिए ही परेशानी का सबब बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
