पूर्व एफसीआइ मैनेजर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पूर्व एफसीआइ मैनेजर के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
मेदिनीनगर. शहर थाना की पुलिस ने एफसीआइ के पूर्व मैनेजर रोबिन गुड़िया के फरार रहने पर पुलिस ने खुंटी जिले के तोरपा थाना के मुख्य गेट व आरोपी के आवास पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने बताया कि पूर्व एफसीआइ मैनेजर पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा है. उस पर चावल व गेहूं के गबन करने का आरोप है.रोबिन गुड़िया के विरुद्ध शहर थाना मेदिनीनगर में 2023 में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पलामू द्वारा इश्तेहार चिपकाने का निर्देश दिया है. अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा दिये गये निश्चित समय के अंदर न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं. तब उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
