जैन धर्म का पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व कल से, तैयारी अंतिम चरण में

जैन धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्योहार पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व 28 अगस्त से शुरू होगा.

By VIKASH NATH | August 26, 2025 10:04 PM

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर जैन धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्योहार पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व 28 अगस्त से शुरू होगा. दिगंबर जैन समाज ने 10 दिवसीय इस महापर्व का आयोजन किया है. जैन समाज के अध्यक्ष सरस जैन व सचिव सागर जैन ने बताया कि महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है. शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र के पंच मुहान स्थित जैन मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. इसमें जबलपुर से बाल ब्रह्मचारी अन्नू भैया जी हिस्सा लेंगे. इस महापर्व में धर्म के 10 लक्षणों का व्याख्या किया जायेगा. पर्व के दौरान उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन और ब्रह्मचर्य धर्म का विवेचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य धर्म के दस लक्षणों को आत्मसात कर अपना आध्यात्मिक जीवन का निर्माण करना है. धर्म का अनुसरण करने से ही व्यक्ति व समाज का भला होता है. उन्होंने बताया कि जैन मंदिर में इस महापर्व को लेकर गुरुवार की सुबह से विशेष पूजा अनुष्ठान शुरू होगा. भगवान श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा विधान, दोपहर में काव्य विवेचन, शाम में महाआरती, शास्त्र सभा सहित अन्य धार्मिक गतिविधियां संचालित होगी. छह सितंबर को इस महापर्व का समापन होगा. उस दिन जैन धर्मावलंबियों के द्वारा आकर्षक शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जैन समाज के लोग सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है