परहिया टोला के जनजाति परिवार को मिलेगी सरकारी सुविधा
परहिया टोला के जनजाति परिवार को मिलेगी सरकारी सुविधा
मोहम्मदगंज. प्रखंड के कादलकुर्मी पंचायत के परहिया टोला के परहिया जनजाति परिवार के सभी सदस्यों को मूलभूत आवश्यकताओं से परिपूर्ण करने व विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चयनित किया गया. सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट यूडीएवाइ व आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सर्वे किया गया. प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विवेकानंद पटेल ने निरीक्षण के दौरान कादल कुर्मी के परहिया टोला में इस अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया.साथ ही नोडल पदाधिकारी (ग्राम स्तर) सह पंचायत सचिव कादल कुर्मी राज कुमार दास के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जल सहिया, पंचायत सहायक की सर्वे टीम ने विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने की बात कही. बताया गया कि योजनाओं को विशेष ग्राम सभा में पारित कर क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
