पांकी विस भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा : बच्चन सिंह

पांकी विस भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा : बच्चन सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | October 4, 2025 9:05 PM

पांकी. समाजवादी नेता सह पांकी विधानसभा विकास जनांदोलन अभियान के संयोजक बच्चन सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा में विकास भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है. आम लोग समस्या से त्रस्त है. बुनियादी सुविधा भी लोगों को नही मिल पा रहा है. 20 वर्षों से पांकी विस में विकास के नाम पर सिर्फ झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है. पांकी प्रखंड से अलग कर लोहरसी को प्रखंड बनाने की मांग अधूरा है.साथ ही पांकी को अनुमंडल बनाने की बात झूठी साबित हुई है. श्री सिंह शनिवार को होटल ज्योति लोक में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के लिए नामक संगठन बनाया गया है. इसके संयोजक स्वयं है. उन्होंने कहा कि पांकी विस क्षेत्र की समस्या से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री को लिखा गया है. 10 सूत्री मांगों को लेकर संगठन हाई कोर्ट में पीआइएल दायर करेगा. पांकी में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति बदतर है मनातू प्रखंड कार्यालय का कार्य लोगों की सहूलियत के लिए सप्ताह में दो दिन चक बाजार में स्थानांतरित करने की मांग की. नम आंखों से भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई

नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा धूमधाम से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. शारदीय नवरात्र के दौरान पिछ्ले नौ दिनों से श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के अलग -अलग नौ रूपों की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र के नौडीहा बाजार,नामुदाग तेलियाडीह, सराइडीह, शाहपुर खैदोहार,सिल्दा खुर्द लक्ष्मीपुर,डुमरी आदि जगहों पर मां दुर्गा का प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पूजा समिति सदस्यों ने विभिन्न, नदी, तालाब व अन्य जलाशयों में दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जित किया. नौडीहा बाजार सराईडीह में मेले का आयोजन किया गया था. मेले में कमेटी ने कोलकाता के मशहूर झांकी कलाकारों को बुलाया गया था. जो एक एक से बढ़कर एक देवी दुर्गा और देवताओं के रूप में अपने कला को पेश किया. मेला के बाद सभी जगह जुलूस निकाला गया. इसके बाद लोगों ने माता रानी को नम आंखों से विदाई दी. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है