56 लाख का पैंगोलिन शल्क बरामद, रिटायर शिक्षक सहित सात गिरफ्तार
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई प्रतिनिधि, मेदिनीनगर वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सात केजी पैंगुलिन शल्क बरामद किया है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 56 लाख बताया जाता है. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को छापामारी कर इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें शहर थाना क्षेत्र से रिटायर्ड शिक्षक गोपाल प्रसाद सिंह, राहुल कमार, मानकी सिंह, समितुला मियां, तैयब अंसारी, अनिल यादव व विनोद चंद्रवंशी शामिल है. मालूम हो की दो दिन पूर्व वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वन विभाग ने फ्रांस निर्मित एक केजी 200 ग्राम सांप का शुद्ध जहर बरामद किया था. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 करोड़ बतायी जाती है. इसके साथ ढाई केजी पैंगुलिन शल्क भी बरामद किया गया था. इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख बताया जाता है. इस मामले में वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो व वन विभाग ने औरंगाबाद के देव से 60 वर्षीय मोहम्मद सिराज, 36 वर्षीय मोहम्मद मिराज व हरिहरगंज के कौवाखोह से 50 वर्षीय राजू कुमार को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद सिराज व मिराज पिता पुत्र हैं. वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि पलामू में सांप के जहर का खरीद बिक्री किया जाता है. इसके बाद वन विभाग ने औरंगाबाद के देव से मोहम्मद सिराज व मोहम्मद मिराज को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि हरिहरगंज के कौवाखोह का रहने वाले राजू कुमार सांप के जहर का खरीद बिक्री करता है. वन विभाग ने राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया है. राजू कुमार हरिहरगंज बाजार में गुड़ व महुआ का दुकान चलाता है. इस रैकेट में पलामू के एक दर्जन से ऊपर लोग शामिल है. वन विभाग ने अन्य सात लोगों को और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
