Palamu News: सुबह-सुबह हुई सड़क दुर्घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला

Palamu News: पलामू में सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें अधेड़ की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक ने स्कूटी सवार के सिर को पूरी तरह से कुचल दिया.

By Mithilesh Jha | May 26, 2024 12:19 PM

Palamu News: पलामू में रविवार (26 मई) को सुबह-सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक का सिर पूरी तरह से कुचल गया, जिसकी वजह से काफी देर तक उसकी पहचान नहीं हो पाई.

Palamu News: पलामू में डीसी गेट के सामने हुई सड़क दुर्घटना

बताया जाता है कि पलामू जिला मुख्यालय डालटेनगंज के कचहरी चौक स्थित डीसी गेट के सामने ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना सुबह 6:30 बजे के करीब हुई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

मिथिलेश तिवारी के रूप में हुई मृतक की पहचान

मृतक की पहचान मिथिलेश तिवारी के रूप में हुई है. वह पलामू जिले के रेड़मा छेछानी के रहने वाले थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. रविवार सुबह मिथिलेश तिवारी स्कूटी से कहीं जा रहे थे.

सिर कुचल जाने के कारण नहीं हो पा रही थी मृतक की पहचान

इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गए और उनका सिर पूरी तरह से कुचल गया. इसकी वजह से काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें

पलामू में सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सात वाहन फूंके

पलामू में सड़क हादसा, ड्राइवर-खलासी दोनों की मौत, एक अन्य घायल

PHOTOS: झारखंड में ‘मौत की सड़क’, इन 52 ब्लैक स्पॉट्स पर होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

Next Article

Exit mobile version