खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है : कौशल जायसवाल
चराई फुटबॉल टूर्नामेंट में आरापुर की टीम का खिताब पर कब्जा
चराई फुटबॉल टूर्नामेंट में आरापुर की टीम का खिताब पर कब्जा छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के चराई गांव स्थित फुटबॉल मैदान में चराई फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच घरठिया और आरापुर के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में आरापुर की टीम ने आखिरी समय में एक गोल मारकर मैच जीत लिया. मौके पर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि युवा कला और खेल पर्यावरण का हिस्सा है. खेल में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहे खेल का असली मकसद वही है. झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पश्चिमी जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि फुटबॉल मिट्टी से जुड़ा हुआ खेल है. जिसमें धैर्य और साहस की जरूरत होती है. मैच के आयोजक रविंद्र नाम ने बताया कि चराई गांव के फुटबॉल मैदान में 40 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. विजेता खिलाड़ी को11000 रुपए और शील्ड दिया गया. वहीं उपविजेता को 7500 व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया पूनम जायसवाल, अनुज कुमार सिंह, समाजसेवी शंभु साव, मालिकचंद राम, रितेश चंद्रा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
