झारोटेफ की जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन, कहा
विभिन्न सरकारी विभागों के संयुक्त संगठन झारोटेफ की पलामू शाखा के द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया गया.
झारोटेफ की सभी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
विभिन्न सरकारी विभागों के संयुक्त संगठन झारोटेफ की पलामू शाखा के द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया गया. शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में आयोजित कर्मचारी शक्ति समागम का उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के पलामू जिलाध्यक्ष मनोज मेहता ने की. संचालन संजय कुमार ने किया. समागम में अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया गया. राम उपेंद्र पांडेय ने विषय प्रवेश कराया.उन्होंने कहा कि तीन सूत्री मांगों को लेकर झारोटेफ के बैनर तले आंदोलन की तैयारी चल रही है. झारोटेफ संगठन से जुड़े सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों को अपनी मांगों के समर्थन में संगठित होकर संघर्ष तेज करना चाहिए. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना राज्य सरकार ने लागू कर दिया है. इसे लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संवेदनशील हैं. आमजनों के हितों की रक्षा के लिए संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि झारोटेफ की सभी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. आग्रह किया जायेगा कि कर्मचारी हित में इन मांगों को सरकार पूरा करें. झारोटेफ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिन कुमार ने आंदोलन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि 21 सितंबर को तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय शक्ति समागम का आयोजन रांची में किया गया है. इसके माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. उन्होंने राज्य स्तरीय शक्ति समागम में सभी विभाग के कर्मचारियों को शामिल होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अपने हक अधिकार के लिए एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है. पुलिस एसोसिएशन के नारेंद्र सिंह, लालेश्वर राम ने जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष निर्धारित करने, शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने व शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर संगठन मुखर आंदोलन कर रही है.सभी विभाग के कर्मचारियों को संगठित होकर इस आंदोलन को गति देने की आवश्यकता है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालबिहारी यादव, दीपक कुमार,विनय कुमार, महिलाध्यक्ष डॉ पुष्प लता, राखी,पूजा सिन्हा, राजेश कुमार,राकेश कुमार यादव, डॉ राजकुमार, जय प्रकाश शर्मा, संजीव पांडेय,शैलेंद्र शर्मा, संजीव सिंह,बबली कुशवाहा, दीपेंद्र दुबे, अभिषेक, रोहिणी सिंह, निखिल सिंह सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
