सात एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
सात एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
मेदिनीनगर. पलामू जिले में मादक पदार्थों की अवैध खेती के रोकथाम के लिए बुधवार को पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया. इसी क्रम में बुधवार को मनातू थाना के झांटी गांव के जंगली क्षेत्रों में अवैध रूप से करीब सात एकड़ में लगी अफीम की खेती को चिन्हित किया गया. उक्त खेती को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर चलाकर पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया गया. पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में अफीम की खेती पर रोकथाम के लिए ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी व भौतिक रूप से सत्यापन किया गया. जांच के दौरान थाना क्षेत्र में कहीं भी अफीम की खेती नहीं पायी गयी. जिन स्थानों पर पूर्व में अफीम की खेती की गयी थी. वहां वर्तमान में दलहन व तिलहन की वैध खेती की जा रही है. उक्त क्षेत्र में भविष्य में भी अवैध खेती की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए सतत निगरानी रखी जा रही है. पुलिस द्वारा यह अभियान मादक पदार्थों की अवैध खेती, उत्पादन व तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने लोगों से अपील किया कि यदि कहीं भी अफीम अथवा अन्य मादक पदार्थों की अवैध खेती व गतिविधि की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
