कोयल नदी में डूबने से सगे भाई की मौत, दूसरे को मछुआरों ने बचाया

पलामू जिले के रेहला थाना के सिगसिगी गांव के समीप कोयल नदी मेंं नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय छात्र साकेत राज सिंह की मौत हो गयी.

By DEEPAK | June 25, 2025 10:41 PM

विश्रामपुर. पलामू जिले के रेहला थाना के सिगसिगी गांव के समीप कोयल नदी मेंं नहाने के दौरान डूबने से 15 वर्षीय छात्र साकेत राज सिंह की मौत हो गयी. जबकि मृतक के छोटे भाई को मछुआरों ने बचा लिया. जानकारी के अनुसार सिगसिगी के सहायक शिक्षक ऋतुराज सिंह की पत्नी, उनके दो बेटे व साला बुधवार को कोयल नदी की तरफ घूमने गये थे. इसी बीच दोनों बच्चे कोयल नदी में नहाने लगे. इस क्रम में छोटा भाई सन्निराज सिंह गहरे पानी में डूबने लगा, तब बड़े भाई साकेत राज सिंह ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. परिजनों ने शोर मचाया. तभी मछुआरा प्रमोद चौधरी ने मृतक के छोटे भाई को पानी से बाहर निकाला. जबकि बड़ा भाई साकेत राज गहरे पानी में चला गया. काफी मशक्कत के बाद प्रमोद चौधरी ने अन्य मछुआरों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला. गंभीर अवस्था में उसे ग़ढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक साकेत राज रेहला ज्ञान निकेतन में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. ज्ञान निकेतन के निदेशक अमित कुमार सिंह उर्फ बाबुल सिंह ने बताया कि साकेत काफी मेधावी छात्र था. घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है