एनएसयूआइ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

एनएसयूआइ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

By Akarsh Aniket | October 15, 2025 8:52 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तहत विभिन्न महाविद्यालयों के कई छात्रों को अब तक स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री नहीं मिल पायी है. इसी मुद्दे को लेकर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआइ का कहना है कि वर्तमान में जेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें डिग्री की अनिवार्यता के कारण विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. डिग्री वितरण में देरी से विद्यार्थियों के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. जिससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है. एनएसयूआइ का कहना है कि विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में 30 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को डिग्री वितरण सुनिश्चित किया जाय. जिन विद्यार्थियों की डिग्री विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित है. उन्हें शीघ्र जारी करने की ठोस व्यवस्था की जाये. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिग्री वितरण की अद्यतन स्थिति सार्वजनिक की जाये, ताकि विद्यार्थियों को पारदर्शी जानकारी मिल सके. मौके पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता है. तो एनएसयूआई छात्रहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मौके पर जीएलए कॉलेज एनएसयूआइ के रिशु राज दुबे, सौरभ कुमार, मोहित कुमार, सत्यप्रकाश सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है