विवि में गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआइ ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय छात्र संगठन ने एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
By DEEPAK |
July 29, 2025 9:54 PM
...
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय छात्र संगठन ने एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिलकर ज्ञापन सौंपा. छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में जीएसटी में गड़बड़ी की गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय व इसके अंगीभूत महाविद्यालयों में जारी भ्रष्टाचार, शैक्षणिक व्यवस्था की गिरावट, प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा सेंटर बनाने, पीएचडी इंट्रेस परीक्षा में गड़बड़ी व जीएसटी उल्लंघन को लेकर बिंदुवार शिकायत सौंपा. मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार का वित्तीय भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई जायेगी. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने बताया कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में डिजिटल बोर्ड की खरीद के नाम पर लाखों की लूट हुई है. छात्रों के नाम पर बजट स्वीकृत होता है. उसका बंदरबांट अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच होता है. इस मामले में ईडी व अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजा जाये.सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार दुबे ने कहा कि एक ओर सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन डिजिटल बोर्ड के नाम पर जीएसटी चोरी और सरकारी धन की बर्बादी कर रहा है. ऑनलाइन कीमत 1.75 लाख की चीज को 3.91 लाख में खरीदा गया. यह भ्रष्टाचार है. यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की. तो हम अदालत और जनता दोनों का दरवाजा खटखटायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मौजूद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, जीएलए कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रिषु दुबे सहित कई छात्र नेता ने वित्त मंत्री से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है