जुआ खेलने के समय विवाद में मारपीट, हत्या के आरोपी को जेल

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अखौरी पतरा गांव में मामूली विवाद हुई मारपीट में अनिल मिश्रा की मौत हो गयी थी

By VIKASH NATH | October 22, 2025 4:59 PM

प्रतिनिधि : नीलांबर पीतांबरपुर

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अखौरी पतरा गांव में मामूली विवाद हुई मारपीट में अनिल मिश्रा की मौत हो गयी थी. इस घटना के आरोपी टुनटुन मिश्रा को लेस्लीगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पिछले 15 अक्तूबर को गांव के ही टुनटुन मिश्रा और अनिल मिश्रा में मारपीट हुई थी. इस दौरान अनिल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान 17 अक्तूबर को उसकी मौत हो गयी थी. घटना जुआ खेलने के दौरान हुए उत्पन्न विवाद से हुई थी. इसके बाद हिंसक झड़प में बदल गयी. पहले अनिल मिश्रा ने टुनटुन मिश्रा पर ईंट से वार किया जिससे वह घायल हो गये थे. बदले में उसने भी अनिल मिश्रा के साथ मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने घायल अनिल मिश्रा को एमएमसीएच मेदिनीनगर लेकर पहुंचे. इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी मीना देवी ने 16 अक्तूबर को लेस्लीगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है