मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत पर मुखिया पति ने पीटा, घायल
मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत पर मुखिया पति ने पीटा, घायल
नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत मनरेगा योजना के तहत संचालित योजना में गड़बड़ी के खिलाफ शिकायतकर्ता पर मुखिया पति व समर्थकों ने मारपीट किया. भुक्तभोगी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि शाहपुर पंचयात में मनरेगा से संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार को लिखित आवेदन देखकर जांच कराने की मांग किया था. इसके आलोक में लोकपाल शंकर कुमार व मनरेगा जेइ राज गोपाल शहपुर पंचयात पहुंचकर योजना की जांच की. उपेंद्र ने बताया कि लोकपाल ने फोन कर मुझे स्थल पर बुलाया. वहां पर मुखिया पति बिंदा साव समर्थकों के साथ जांच स्थल पर पहुंचा और मुझसे नोंकझोंक करने लगा. इसी क्रम में उसके समर्थकों ने मुझे दौड़ाने लगे. भागने के क्रम में खेत में गिर गया. इसके बाद लाठी-डंडा से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें पैर टूट गया और मेरा पुत्र सुमंत कुमार का सिर फट गया. जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गये. अस्पताल में इलाजरत है.मुखिया पति बिंदा साव ने बताया कि शिकायतकर्ता उपेंद्र प्रसाद की पत्नी मेठ है. बगैर काम कराये राशि भुगतान को लेकर मुखिया पर दबाव बना रहा है.मारपीट का मामला गलत है. इस संबंध में मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए स्थल पर पहुंचा, तो वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था. जिसके कारण जांच नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
