कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत

कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत

By Akarsh Aniket | November 16, 2025 8:02 PM

विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के नावाडीह कला ओपी क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर खुर्द गांव के कुआं में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने नाबालिग के शव को कुआं से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार रमुना निवासी शिवलाल यादव का दस वर्षीय पुत्र पवन कुमार छिपादोहर खुर्द अपने मामा अनिल यादव यहां रहता था. पवन यादव शाम के समय पास में ही मौजूद एक कुआं में अचानक फिसलकर गिर गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे कुआं से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में पवन को लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है