झारखंड मुक्ति मोर्चा की नवगठित पंचायत कमेटी की बैठक संपन्न

प्रखंड केल्हार पंचायत सचिवालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवगठित पंचायत कमेटी की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | March 28, 2025 6:08 PM

पाटन. प्रखंड केल्हार पंचायत सचिवालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवगठित पंचायत कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता झामुमो के वरीय नेता बालकिशन उरांव ने की. बताया गया कि केंद्रीय कमेटी द्वारा संयोजक सदस्यों को प्रत्येक प्रखंड में बैठक करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके लिए एक संयोजक सदस्य समिति बनायी गयी है. जिसमें सन्नू सिद्दीकी, सुशीला मिश्रा, रंजित जायसवाल व संजू देवी नाम शामिल है. बालकिशुन उरांव ने कहा कि केंद्रीय कमेटी द्वारा संयोजक समिति बनाया गया है. उन्हीं नामित संयोजक समिति सदस्यों के देखरेख में प्रखंड स्तरीय पदधारियों के नामों का प्रस्ताव लेना है. जिसे केंद्रीय कमेटी के पास भेजा जायेगा. अनुमोदन के बाद ही सभी पदधारियों के नामों की घोषणा की जायेगी. संयोजक समिति सदस्य सन्नु सिद्दीकी ने कहा कि झामुमो का अपना संविधान है. उन्होंने कहा कि यहां प्रखंड स्तरीय कमेटी की घोषणा नहीं की जायेगी. यहां से प्रस्ताव लिया गया है और जिन लोगों का नाम का प्रस्ताव आया है. उसे केंद्रीय कमेटी को भेजा जायेगा. केंद्रीय कमेटी द्वारा नामों का अनुमोदन होगा. इसके बाद नामों की घोषणा की जायेगी. जिन व्यक्तियों के नाम का प्रस्ताव आया है. उसमें अध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर सिंह के नाम का प्रस्ताव आया है. इसी प्रकार सचिव पद के लिए कमेश पांडेय, उपाध्यक्ष पद के लिए इस्तखार अंसारी व बबलू कुमार रवि, कोषाध्यक्ष के लिए दीनदयाल सिंह,संगठन सचिव के लिए जावेद एकबाल व दीपक कुमार पांडेय के नामों को प्रस्तावित किया गया. मौके पर जिला के राजेश सिन्हा, रमेश सिंह, संतोष मिश्रा, कांति चंद्रवंशी, मंजू देवी, अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है