छतरपुर को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक

छतरपुर को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक

By Akarsh Aniket | October 13, 2025 9:33 PM

छतरपुर. छतरपुर अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर छतरपुर जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की दूसरी बैठक हाई स्कूल के मैदान मे हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद प्रतिनिधि फंटूश जायसवाल ने की. संचालन अजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा, सरइडीह, नौडीहा बाजार, नावाबाज़ार, डाली, लठेया आदि इलाके के लोगों ने जिला बनाने को लेकर हुंकार भरी. मोर्चा के संयोजक सह ज़िला परिषद प्रतिनिधि फंटूश जायसवाल, पूर्वी जिला परिषद अमित जायसवाल, पप्पू यादव, तनवीर खान, रंजीत गुप्ता, दीपक सिंह, संदीप सरकार ने मौजूद थे. मौके पर मोर्चा के संयोजक अरविंद गुप्ता उर्फ चुनमुन ने छतरपुर को जिला बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि छतरपुर भौगोलिक रूप से जनसंख्या, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, और परिवहन के दृष्टिकोण से भी ज़िला बनाने के लिए एक आदर्श इलाका है, छतरपुर को जिला बनाकर सरकार छतरपुर की विकास सुनिश्चित कर सकती है. मोर्चा के संयोजक जिला परिषद प्रतिनिधि फंटूस जायसवाल ने कहा की संघर्ष मोर्चा के लोग गांव-गांव जायेंगे, इसके लिए जन आंदोलन किया जायेगा. छतरपुर जिला बनने की सारी अहर्ताएं रखता है. उन्होंने मोर्च को हर सहयोग देने की भी बात कही. पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद अमित जायसवाल ने कहा कि जनआंदोलन के साथ हैं. कहा कि छतरपुर के जिला बनने से इलाके का तेजी से विकास होगा. राज्य सरकार द्वारा छतरपुर को जिला नहीं बनाया जाता है, तो छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहा बाजार, पिपरा, लठेया, सरैडीह, डाली, चेगौना, नावा बाजार के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे. वक्ताओं ने कहा कि छतरपुर को जिला बनाने को लेकर झारखंड के वर्तमान राज्यपाल संतोष गंगवार, पूर्व राज्यपाल सीपी राधकृष्णन को इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता और मोर्चा के संयोजक अरविंद गुप्ता चुनमून ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है