मेडॉल केंद्र बंद रहने से जांच के बगैर वापस लौट रहे है मरीज
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थापित मेडॉल जांच केंद्र बंद रहने के कारण एमएमसीएच में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
गर्भवती, वृद्ध व हृदयरोगी को अधिक हो रही है परेशानी, अस्पताल प्रबंधन बेखबर फोटो 22 डालपीएच- 3, 1 रामनरेश तिवारी, मेदिनीनगर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थापित मेडॉल जांच केंद्र बंद रहने के कारण एमएमसीएच में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. चिकित्सकों द्वारा जांच कराने के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन मेडॉल जांच केंद्र बंद रहने से गर्भवती, वृद्ध व हृदयरोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन इस बात से बेखबर है. पिछले 16 अक्तूबर से मेडॉल जांच केंद्र में ताला लटका हुआ है. राज्य सरकार से एकरारनामा की अवधि समाप्त होने के बाद यह स्थिति बनी हुई है. बुधवार को करीब 300 से अधिक मरीज बिना जांच कराये वापस लौट गये. सबसे अधिक परेशानी प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पैसा नहीं है, जांच कराने में असमर्थ हैं : नंदनी कुमारी चैनपुर के गरदा गांव से पहुंची नंदनी कुमारी ने बताया कि वह इलाज कराने आयी थी. चिकित्सक द्वारा उसे जांच कराने के लिए भेजा गया है. उसने बताया कि वह मेडॉल जांच केंद्र पहुंची, तो उसे 15 नंबर में जाने के लिए बोला गया. जब वह 15 नंबर कक्ष में पहुंची तो वहां बताया गया कि तीन बजे खुलेगा. उसने बताया कि इसलिए वह पेड़ के नीचे आराम कर रही थी. उसके पास तो पैसे भी नहीं थे. इसलिए वह निजी क्लिनिक में जांच कराने में असमर्थ थी. जांच के बिना दवा नहीं लिख रहे हैं चिकित्सक जिले के सुदूर इलाका मनातू प्रखंड के बंजारी के रामनाथ साव ने बताया कि वह जांच के लिए सुबह से ही परेशान है. उसका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ है.पूरे शरीर में दर्द हो रहा है. जिससे वह काफी परेशान है. उसने चिकित्सक से दिखा भी लिया है. लेकिन जांच के बिना दवा नहीं लिखा जायेगा. जांच केंद्र खुला रहता था, तो बहुत सुविधा थी मंगलवार को तो मेदिनीनगर मेडॉल जांच केंद्र के ने बाहर कुछ कर्मी मिले थे. लेकिन बुधवार को वहां पर तो कोई भी व्यक्ति नहीं था. जिससे अनजान लोगों को सात नंबर व 15 नंबर जांच केंद्र कहां है. पास ही नहीं चल रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों का कहना था कि जब मेडॉल जांच केंद्र खुला रहता था,तब एक ही जगह पर सभी प्रकार की जांच हो जाती थी. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था. लेकिन मेडॉल जांच केंद्र को बंद हो जाने से अनजान लोगों को जांच केंद्र खोजने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहां पर खड़े लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह से दोपहर 12.45 बजे तक विभिन्न रोग से ग्रस्त करीब 200 से भी अधिक मरीज जांच के लिए पहुंचे थे. जिन्हें वापस लौटना पड़ा. क्योंकि जब जांच केंद्र ही बंद है तो वे लोग क्या कर सकते हैं. एमएमसीएच लैब में जांच की सुविधा है : अधीक्षक मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि मेडॉल जांच केंद्र बंद होने से मरीज को परेशानी हो रही है.लेकिन एमएमसीएच लैब में मरीजों की जांच की जा रही है. जिन मरीजों को जांच कराना है वह लैब में जा सकते है. जहां तक मेडॉल जांच केंद्र का मामला है, तो यह सरकार स्तर का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
