तीन माह से बंद पड़ा मास्ट लाइट, यात्री परेशानी
स्टेशन रोड और जगदेव चौक अंधेरे में डूबा
स्टेशन रोड और जगदेव चौक अंधेरे में डूबा प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज मोहम्मदगंज स्टेशन रोड स्थित जगदेव चौक पर लगायी गयी मास्ट लाइट करीब तीन माह से खराब पड़ी है. इससे रात के समय यात्रियों, राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक ने यह हाई मास्ट लाइट लगाया था. चूंकि अधिकांश ट्रेनें मोहम्मदगंज से रात में गुजरती हैं और कई दुकानें भी पूरी रात खुली रहती हैं, लेकिन लाइट बंद रहने के कारण बैंक रोड, जगदेव चौक और कोयल नहर चौक अंधेरे में डूबे रहते हैं. इससे ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि लाइट की मरम्मत की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. इस क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मंडप भी स्थापित किया जा रहा है. नवरात्र के दौरान पूरी रात श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. ऐसे में अंधेरे की वजह से हादसे और अव्यवस्था की आशंका बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने पूजा पर्व को देखते हुए हाई मास्ट लाइट की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
