नवजीवन अस्पताल के प्रबंधक का हृदयघात से निधन
नवजीवन अस्पताल, तुम्बागड़ा के प्रबंधक और आइसीयू स्पेशलिस्ट डॉ. एसली जॉन का बुधवार को हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया
सतबरवा. नवजीवन अस्पताल, तुम्बागड़ा के प्रबंधक और आइसीयू स्पेशलिस्ट डॉ. एसली जॉन का बुधवार को हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया. यह दुखद घटना बुधवार दोपहर लगभग 2:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, डॉ. जॉन किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे और डेहरी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले थे. इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नवजीवन अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिशिर जोजो ने पुष्टि की कि डॉ. एसली जॉन का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी मौत हमारे अस्पताल के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वे न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि एक सक्षम प्रबंधक और संवेदनशील व्यक्तित्व भी थे. अस्पताल में शोक, ओपीडी सेवा 26 जून को रहेगी बंद डॉ. जॉन के निधन के बाद अस्पताल में शोक का माहौल है. प्रबंधन ने उनके सम्मान में 26 जून को ओपीडी सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है. हालांकि, इमरजेंसी सेवा पूर्ववत चालू रहेगी, ताकि गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
