पैसा रखने के आरोप में जेजेएमपी कमांडर की पत्नी गिरफ्तार
पैसा रखने के आरोप में जेजेएमपी कमांडर की पत्नी गिरफ्तार
मेदिनीनगर. प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन्ममुक्ति परिषद जेजेएमपी कमांडर ध्रुव की पत्नी अनीता देवी उर्फ सुनीता देवी को पांकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जेजेएमपी कमांडर ध्रुव कुछ दिन पहले लातेहार जिले में अपने कई साथियों के साथ हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पांकी थाना की पुलिस ने होटाई के इलाके में छापेमारी कर अनीता देवी उर्फ सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 2024 में जेजेएमपी के चार उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार व लेवी से वसूले गये पैसे बरामद हुए थे. गिरफ्तारी के दौरान पता चला था कि जेजेएमपी कमांडर की ध्रुव की पत्नी के पास लेवी का पैसा जमा किया जाता है. इसके बाद पुलिस ने उसे नामजद आरोपी बनाया गया था. तभी से वह फरार चल रही थी. अनीता देवी पांकी के होटाई की रहने वाली है. पुलिस छापेमारी करने जाती थी, तो वह फरार हो जाती थी. इसके विरुद्ध कोर्ट ने पूर्व में वारंट निर्गत किया गया था. हाल के दिनों में इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती कोर्ट ने निर्गत किया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनीता देवी अपने घर आयी हुई है. जिसके बाद पांकी पुलिस ने छापेमारी कर अनीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
