Jharkhand News : घूस लेते पलामू शहर थाना के ASI को ACB ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jharkhand News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज : बुधवार को एसीबी की टीम ने मेदिनीनगर शहर थाना के एएसआई इंद्र पासवान को 5000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी इंद्र पासवान पर केस कमजोर करने के एवज में घूस की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने टीम गठित कर पहले मामले को जाना. फिर शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी को घूस लेेते गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 6:21 PM

Jharkhand News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (अजीत मिश्रा) : पलामू जिला में लगातार दो दिन में 2 सरकारी कर्मचारी को घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार (16 मार्च, 2021) को मनरेगा बीपीओ आनंद कुमार को गिरफ्तार किया, वहीं बुधवार (17 मार्च, 2021) को मेदिनीनगर शहर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (ASI) इंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है.

बुधवार को एसीबी की टीम ने मेदिनीनगर शहर थाना के एएसआई इंद्र पासवान को 5000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी इंद्र पासवान पर केस कमजोर करने के एवज में घूस की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने टीम गठित कर पहले मामले को जाना. फिर शिकायत सही पाये जाने पर आरोपी को घूस लेेते गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

पलामू जिला अंतर्गत रेड़मा के कंचन कुमार गुप्ता उर्फ टिंकू ने सहायक अवर निरीक्षक (ASI) के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि कंचन के खिलाफ तथा उसके घर के महिलाओं द्वारा झूठा केस दर्ज किया गया था. इस मामले के अनुसंधानकर्ता इंद्र पासवान हैं. केस कमजोर करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे. आरोपी एएसआई ने 6 हजार रुपये की मांग करते हुए थाना से ही 3 आरोपियों को छोड़ने की बात कही. साथ ही चेतावनी दी कि अगर रुपये नहीं दिये, तो तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : घूस लेते मनरेगा बीपीओ पलामू से गिरफ्तार, कुआं निर्माण के भुगतान में मांगी थी रिश्वत

इसके बाद कंचन ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी ने जांच के क्रम में मामले को सही पाया और गिरफ्तारी के लिए धावा दल का गठन किया. इस दल ने बुधवार की सुबह सहायक अवर निरीक्षक इंद्र पासवान को घूस लेते गिरफ्तार किया. घूस लेने के आरोपी इंद्र पासवान बिहार के नालंदा जिले के गोटिया गांव का रहने वाले हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version