झारखंड में दहेज में मिली थी Bike, फिर मांग रहा था ये बाइक, नाराज हो चाकू से काट डाली गर्दन, पत्नी घायल

Jharkhand Crime News : पलामू के हुसैनाबाद में दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गर्दन काट दी. उससे उसकी पत्नी घायल हो गयी. इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने इस मामले में दामाद और उसकी भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 8:03 PM

Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद में दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने भाभी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गर्दन काट दी. उससे उसकी पत्नी घायल हो गयी. घायल का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने इस मामले में दामाद और उसकी भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हुसैनाबाद के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

शादी में दिया था दहेज और बाइक

बिहार के औरंगाबाद जिले के नारारी थाना क्षेत्र के रीउर निवासी पीड़िता के पिता जंगबहादुर पासवान ने इस संबंध में झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना में अपने दामाद सनी पासवान और उसकी भाभी सीमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्हों‍ने कहा है कि उनकी पुत्री रेखा कुमारी की शादी फरवरी 2022 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र सनी कुमार पासवान के साथ हुई थी. शादी में अपनी हैसियत से बढ़ कर दहेज दिया था और बाइक भी दी थी.

Also Read: झारखंड के RJD नेता व पूर्व MLA संजय कुमार सिंह यादव बाल-बाल बचे, जमीन विवाद में JMM नेता ने चलायी गोली

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

पीड़िता के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि शादी के बाद से उनका दामाद आये दिन उसे प्रताड़ित किया करता था और स्प्लेंडर प्रो बाइक की मांग करता था. नहीं देने पर उनकी पुत्री को ये दोनों हत्या करने की नीयत से गर्दन को चाकू से काटने लगे. जब उनकी पुत्री तड़प कर चिल्लाने लगी, तो घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गये. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने अपनी पुत्री को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में हुसैनाबाद के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन माइनिंग लीज केस: Supreme Court में बोले कपिल सिब्बल, High Court के फैसले पर लगे रोक

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू

Next Article

Exit mobile version