धोबी मोहल्ला से 13 लाख के जेवर की चोरी
धोबी मोहल्ला से 13 लाख के जेवर की चोरी
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के धोबी मोहल्ला से शनिवार देर रात संजय बर्मन के घर से करीब 13 लाख के सोने के गहने की चोरी हो गयी. इस संबंध में संजय बर्मन ने शहर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि करीब 13 लाख का सोने का सामान था. बताया कि घर के सभी परिवार शनिवार की रात 12 बजे सो गये थे. सुबह 6.30 बजे जगने के बाद देखा कि पूजा वाले कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर गया तो देखा कि एक बक्सा जिसमें सोने चांदी व अन्य कीमती सामान रखे हुए थे, वह गायब है. खोजबीन किया गया तो देखा कि घर के पीछे बक्शा नाली में पड़ा हुआ है. उसमें रखे हुए सारे सोने के गहने व अन्य कागजात गायब है. उन्होंने बताया कि उसमें दो सोने का चैन, पांच जोड़ा कान का टॉप, छह पीस अंगूठी, तीन सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का हार, करीब तीन लाख का एक छोटा हीरा का टुकड़ा, 50 हजार का दो माणिक पत्थर, चांदी का पायल व 10 चांदी का सिक्का गायब है. बक्से में रखा करीब 2000 नकद भी गायब है. उसमें रखे सभी जरूरी कागजात गायब पाये गये. घटनास्थल पर टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने घटना स्थल पहुंच कर जांच की है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि संजय बर्मन ने आवेदन दिया है. जिस पर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि सुबह में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
