रामनवमी की शोभायात्रा में दिखेगा रूस का इस्कॉन टेंपल व लंदन के मंदिर का प्रारूप
पलामू में रामनवमी पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है.
फोटो:04डालपीएच 01,15 व 18 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में रामनवमी पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है. छह अप्रैल को रामनवमी त्योहार घूम-धाम से मनाया जायेगा. इस दिन जेनरल के नेतृत्व में पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी. पलामू की रामनवमी को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री महावीर नवयुवक संघ जनरल व पूजा संघ के लोग सक्रिय हैं. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के विभिन्न माेहल्लों से रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की तैयारी जोरों पर चल रही है. कई पूजा संघों ने आकर्षक रथ का निर्माण करने में जुटा है. हमीदगंज का उपकार संघ समुद्र से निकलते शंख पर आकर्षक मंदिर का प्रारूप तैयार कर रहा है. वहीं न्यू एकता स्टार क्लब ने रूस के इस्कॉन के मंदिर का प्रारूप तैयार किया है. सुदना अघौर आश्रम रोड के शांति विकास संघ ने करीब 15 फीट ऊंचा हनुमान जी की विशाल प्रतिमा बना रहा है. बजरंगबली सेवा समिति ने लंदन के प्रसिद्ध मंदिर के तर्ज पर रथ सजा रहा है. जिला स्कूल चौक के समीप विश्व संघ ने अबूधाबी के प्रसिद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार करने में जुटा है. इसी तरह अन्य पूजा संघ के लोग रामनवमी की शोभायात्रा में आकर्षक मंदिर के अलावा देवी देवताओं की प्रतिमा का प्रारूप तैयार कर रथ के साथ शामिल होंगे. कई पूजा संघों के द्वारा भक्ति जागरण व झांकी की टीम को बाहर से बुलाया गया है. रामनवमी के अवसर पर शहर के दर्जनों जगहों पर विभिन्न संस्था व पूजा संघों के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया है. रामनवमी की तैयारी में शहर के किशोर समाज, श्रीराम भक्त संध, जय गुरूदेव संघ, रामलला सेवक संघ, न्यू बाल संघ, बोलबम संघ, निराला संघ, मां सप्तमातर महादेवी संघ, नमो नम: दुर्गे संघ, न्यू सुरभि क्लब, नवजागृति संघ, ओम शांति क्लब, हिन्दू सेना संघ, समाज कल्याण समिति, माता अंजनी धाम संघ, संयुक्त नवयुवक संघ, हॉकर संघ, शांति संघ, जुनीयर क्लब, न्यू दुकानदार संघ, न्यू यंग क्लब, श्री राम सेना संघ, सांस्कृतिक क्लब, श्री राम संघ, महामृत्युंजय संघ, संस्कार क्लब, जय हनुमान संघ, सुमंगल क्लब, नव शक्ति संघ, नवयुवक संघ बेलवाटीका, आजाद क्लब, ओम पवन संघ, महावीर किशोर दल, महावीर युवा मंडल सहित अन्य पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
