निष्क्रिय पीडीएस सीएससी और आधार कार्य को लेकर निर्देश जारी

निष्क्रिय पीडीएस सीएससी और आधार कार्य को लेकर निर्देश जारी

By Akarsh Aniket | October 13, 2025 9:34 PM

मेदिनीनगर. सोमवार को डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में डीइजीएस, इऑफिस यूआइडीएआइ, एनआइसी और आधार संबंधी बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. डीसी ने 165 निष्क्रिय पीडीएस सीएससी को सक्रिय करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और इन्हें जल्द सक्रिय करने का निर्देश दिया. ब्लॉक स्तर पर आधार संबंधी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि चार ब्लॉकों में आधार कार्य बंद है. डीसी ने यूआइडी के डीपीओ को इन प्रखंडों में आधार का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में एनरोलमेंट और आधार अपडेटेशन की स्थिति पर भी जानकारी ली गयी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक के निर्देशों के अनुसार छह पंचायतों का बकाया भुगतान कर दिया गया. डीसी ने झारसेवा के तहत जारी होने वाले सभी प्रमाण पत्रों को तय समय सीमा में निष्पादित करने के भी निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है