मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के संचालन को लेकर डीटीओ ने दिये निर्देश
जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चल रहे वाहन मालिकों के साथ बैठक की.

मेदिनीनगर. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चल रहे वाहन मालिकों के साथ बैठक की. इस योजना के तहत जिले में नौ वाहन चलाये जा रहे हैं. बैठक के दौरान उन्होंने वाहन मालिकों को निर्देश दिया कि इस योजना से संबंधित जितने भी वाहन चलाये जा रहे हैं. वे अपने निर्धारित रूट पर ही वाहन को चलायें. इसके साथ जो समय निर्धारित किया गया है, उसका भी पालन करें. सभी वाहनों में जीपीएस लगा होना चाहिए. यदि किसी कारणवश जीपीएस खराब हो गया है. इसकी सूचना विभाग को दें. ताकि पता चल सके कि वाहन निर्धारित रूट पर चल रहे हैं या नहीं. वाहनों में लाभार्थी की सूची व परमिट रखना आवश्यक है. वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया कि वाहन में दोनों तरफ मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना लिखवाना सुनिश्चित करें. अपने वाहन का लॉग बुक संघारण करना सुनिश्चित करें. इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर नागरिक, पढ़नेवाले विद्यार्थी, मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति, राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन से आच्छादित महिला, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी व एचआइवी से संक्रमित व्यक्ति को बस किराया में 100 प्रतिशत रियायत दी जाती है. बैठक में इस योजना के तहत चल रहे सभी वाहनों के मालिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है