व्यवसायी प्रतिष्ठान व मकानों में सीसीटीवी लगायें : डीजीपी
व्यवसायी प्रतिष्ठान व मकानों में सीसीटीवी लगायें : डीजीपी
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ वर्चुअल बैठक की गयी. बैठक में चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, राज्य उपाध्यक्ष उदयशंकर दुबे और जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह डिंपल सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. बैठक में चेंबर अध्यक्ष ने पलामू के व्यवसायियों की समस्याओं और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में डीजीपी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि निगम ने स्टैंड की व्यवस्था की है, लेकिन संवेदक के स्टाफ सड़क पर खड़े होकर रंगदारी जैसी वसूली करते हैं. इसके बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. चेंबर के महामंत्री इंद्रजीत सिंह डिंपल ने बताया कि पलामू में कोई ट्रैफिक थाना नहीं है, जिससे वाहन चालकों को पकड़ने के बाद चालान का निपटारा महीनों तक न्यायालय में करना पड़ता है. उन्होंने डीजीपी से तत्काल ट्रैफिक थाना बहाल करने की मांग की. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैठक में कहा कि पलामू पुलिस प्रशासन व्यवसायियों के साथ समन्वय बनाकर काम करे, और व्यवसायियों व आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठानों और मकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पलामू एसपी को पत्र लिखकर शहर की समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
