सड़क दुर्घटना में घायल की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल की मौत

By Akarsh Aniket | October 10, 2025 9:07 PM

हरिहरगंज.थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल 52 वर्षीय आनंद प्रसाद गुप्ता का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक बिहार के औरंगाबाद जिले के बालूगंज थाना के डूमरी गांव के रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर स्थिति में चिकित्सको ने औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के लिए बनारस भेजा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है