विशेष जागरूकता अभियान का सेविकाओं को दी गयी जानकारी

विशेष जागरूकता अभियान का सेविकाओं को दी गयी जानकारी

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 9:22 PM

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में अभियान की सफलता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड सरकार की ओर से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र कल्याण पर केंद्रित योजना के तहत जागरूकता अभियान को लेकर सेविकाओं को कई जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में वरीय महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा, प्रेमलता कुजूर, कांति देवी ने 12 सितंबर तक चलने वाले विशेष जागरूकता में महिलाओं एवं किशोरियों को सशक्त बनाने तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया.उन्होंने एफआरएस(फेस कैप्चर) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और अपार आइडी पर विस्तार से चर्चा की गयी. सेविकाओं को बताया गया कि एफआरएस परिवार को समग्र सहयोग देने का माध्यम है. जबकि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उनके पोषण एवं स्वास्थ्य की जरूरतें पूरी करने में सहायक है. सेविकाओं को घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाये. सेविका अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान तीन से छह वर्ष तक के बच्चों का अपार आइडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है