बड़ा हादसा टला, जपला-हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच माल गाड़ी दो भाग में बंटी, कई घंटे आवागमन रहा बाधित

पलामू के जपला -हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया. दरअसल माल गाड़ी का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया.

By Prabhat Khabar | March 2, 2022 1:26 PM

हैदरनगर : मुगलसराय रेल मंडल के बीड़ी सेक्सन में जपला -हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी संख्या 31393 दो भाग में बंट गयी. माल गाड़ी के पीछे का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन के पहले बहेरा गांव के पास कट गया. जबकि इंजन से जुड़ा अन्य डिब्बे को लेकर आगे बढ़ती रही.

लेकिन रेल कर्मियों की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के अनुसार जैसे ही मालगाड़ी के कटे हुए डिब्बों पर रेल कर्मचारियों की नज़र पड़ी वैसे ही तुरंत ड्राइवर को सूचना देकर मालगाड़ी को हैदरनगर के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 50 बी के समीप रुकवाया गया. हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो सलाहुद्दीन खान ने बताया कि डाउन मालगाड़ी का कुछ डिब्बा हैदरनगर रेलवे स्टेशन से पहले ही कट कर छूट गए थे.

रेलवे स्टेशन के कर्मियों की नज़र पड़ी तो गाड़ी को रुकवाया गया. जानकारी के अनुसार घटना सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर घटी. उन्होंने बताया कि पुनः सभी डिब्बों को जोड़कर 9 बजकर 30 मिनट पर मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया. हैदरनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. सलाहुद्दीन खान ने बताया कि कर्मचारियों की सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.

रिपोर्ट- जफर हुसैन

Next Article

Exit mobile version