स्वस्थ रहने के लिए योग को रुटीन में शामिल करें : विधायक

जपला में चार दिवसीय पतंजलि योग शिविर शुरू

By Akarsh Aniket | October 8, 2025 8:21 PM

जपला में चार दिवसीय पतंजलि योग शिविर शुरू प्रतिनिधि, हुसैनाबाद ब्लॉक रोड स्थित पंच मंदिर सरोवर पार्क परिसर में चार दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर की शुरुआत बुधवार से हुई .इसका उद्घाटन राजद प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला योग प्रमुख राजीव शरण, जिला महिला योग प्रमुख ममता दीदी आदि ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता भोला विश्वकर्मा ने की. जबकि संचालन डॉ अंगद किशोर ने किया. योग कार्यक्रम की शुरुआत ॐ उच्चारण से की गयी. इसके बाद दोनों प्रशिक्षकों ने ध्यान, भस्त्रिका ,कपालभाति, अनुलोम विलोम ,उज्जायी आदि की सार्वभौमिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी योगार्थियों को प्राणायाम कराया. सूक्ष्म विश्लेषण के साथ होनेवाले लाभ पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक श्री यादव ने कहा कि आज के भागदौड के जीवन में शांति व स्वस्थ रहने के लिये योग अति आवश्यक है. यह केवल व्यायाम नही, बल्कि जीवन जीने का व्यवस्थित तरीका है. अच्छे स्वास्थ्य के लिये हम सभी को दैनिक जीवन की रूटीन में योग को शामिल करना चाहिए. मौके पर सेवा निवृत कार्यपालक अभियंता (विद्युत) रामजनम सिंह यादव, विनोद प्रसाद,योग शिक्षक सह सीआरपी अखिलेश सिंह, सुरेश ठाकुर,दीप नारायण सिंह, सेवानिवृत्त डीएसपी राम किंकर सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम प्रवेश सिंह,निवर्तमान वार्ड पार्षद अखिलेश यादव,उदय विश्वकर्मा, प्रेमतोष सिंह ,राजद नेता विनय सिंह यादव , राजेश कुमार गुप्ता, निर्मल कुमार, धुरेंद्र पटेल ,प्रमोद पासवान ,शैलेन्द्र सिंह , राहुल सिंह, डा निरंजन प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है