पति ने पत्नी को टांगी से मारकर हत्या करने के बाद फंदे से झूल कर की आत्महत्या

पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बरारी गांव में घरेलू विवाद में उपेंद्र पासवान ने पत्नी की टांगी से मार कर हत्या करने के बाद वह खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

By VIKASH NATH | March 21, 2025 9:13 PM

घरेलू विवाद में घटना को दिया अंजाम, दो वर्षीय बच्ची रातभर मां के शव के पास बिलखती रही फाेटो:21डालपीएच 06 प्रतिनिधि, नावा बाजार पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के बरारी गांव में घरेलू विवाद में उपेंद्र पासवान ने पत्नी की टांगी से मार कर हत्या करने के बाद वह खुद फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार रात की बतायी जाती है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर उपेंद्र पासवान का शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए मृतक के घर पहुंची, तो पाया कि उपेंद्र पासवान के पत्नी भी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. दो वर्षीय बच्ची मां के पास रो रही थी. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इटको पंचायत के बरारी गांव से कुछ दूर सुनसान जगह पर घर बनाकर उपेंद्र रहता था. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. जिसके बाद उपेंद्र पासवान ने पत्नी सूर्यमुखी देवी को टांगी से गर्दन पर वारकर के हत्या कर दी. इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह बकरी चराने के लिए चरवाहा गांव से बाहर गये थे. इसी क्रम में देखा की पेड़ पर उपेंद्र पासवान का शव झूल रहा है. जिसके बाद पुलिस सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि घटना का कारण घरेलू आपसी विवाद ही बताया जा रहा है, घटना कैसे घटी इस सभी बिंदु पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. मृतक अपने माता-पिता से अलग गांव से किनारे घर में पति-पत्नी साथ रहते थे. जिसमें दो वर्ष की एक पुत्री है. मृतक के पिता लखन पासवान पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर गये हुए थे. उपेंद्र टांगी लेकर अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खूंटीसोत नदी के समीप, एक पेड़ में गमछा का फंदा बनाकर झूल गया. मां के शव के पास दो वर्षीय बच्ची रोती-बिलखती रही. अकेले रातभर पानी में भींगती रही, लेकिन कोई सहारा नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है