हेपेटाइटिस बी यकृत प्रभावित होता है : डॉ एसके रवि

शुक्रवार को एएनएम स्कूल के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.

By VIKASH NATH | March 21, 2025 9:04 PM

नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर फोटो:21ंडालपीएच 23 मेदिनीनगर. शुक्रवार को एएनएम स्कूल के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिला आरसीएच पदाधिकारी डा एसके रवि ने हेपेटाइटिस बी वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेपेटाइटस बी एक संक्रामक वायरल संक्रमण है. यह हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होता है. इससे यकृत प्रभावित होता है और अल्पकालिक या दीर्घकालिक रोग का कारण बन सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में दीर्घकालिक संक्रमण विकसित होने का जोखिम अधिक होता है. जबकि हेपेटाइटिस बी संक्रमण वाले केवल 2-6 प्रतिशत वयस्कों में दीर्घकालिक रोग या संक्रमण विकसित होते हैं. शिशुओं में यह संख्या 90% तक हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि संक्रमित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लक्षणों का अनुभव हो. कहा कि हेपेटाइटिस बी संक्रमित मां से बच्चे को जन्म के समय (प्रसवकालीन संचरण), संक्रमित व्यक्ति के रक्त के संपर्क में आना, संक्रमित व्यक्ति के साथ चीजें साझा करना, जैसे टूथब्रश, ब्लेड सुई, सीरिंज जैसे अन्य उपकरण साझा करने व संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध बनाने से होता है. यह वायरस स्तनपान कराने, गले मिलने, खांसने, छींकने, हाथ पकड़ने या बर्तन साझा करने, भोजन या पानी से नहीं फैलता है. संक्रमण के शुरुआती कुछ दिनों में, किसी को भी कोई लक्षण अनुभव नहीं होता है. लेकिन बाद में पीलिया (त्वचा और आखें पीली पड़ना), उल्टी, पेट दर्द, जी मिचलाना, थकान व गहरे रंग का पेशाब आदि लक्षण दिखाई देते हैं. ये लक्षण कई हफ्तों तक रह सकते हैं. कुछ मामलों में, गंभीर हेपेटाइटिस वाले व्यक्तियों में तीव्र यकृत विफलता (एक्यूट लिवर फेलियर) विकसित हो सकती हैं, जो जानलेवा साबित हो सकती है. इससे बच्चों के बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों में टीका उपलब्ध है. प्रशिक्षण शिविर में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अनूप कुमार सिंह ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर शबिया कुमारी, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, रेखा कुमारी, गुलशन खातून, ममता कुमारी, ममता लकड़ा, रीता कुमारी, अर्चना कुमारी, गायत्री कुमारी, कविता कुमारी, विनीता कुमारी, मंजू कुमारी, ज्योति सिन्हा आदि एएनएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है