हलका कर्मचारी आवास एक साल से बनकर तैयार, लेकिन नहीं खुला ताला

प्रखंड के सुठा में तहसील कर्मचारी सह हलका कर्मचारी आवास करीब एक वर्ष से बनकर तैयार है, लेकिन एक दिन भी भवन का ताला नहीं खुला है.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 9:50 PM

50 लाख की लागत से बना है आवास पाटन. प्रखंड के सुठा में तहसील कर्मचारी सह हलका कर्मचारी आवास करीब एक वर्ष से बनकर तैयार है, लेकिन एक दिन भी भवन का ताला नहीं खुला है. तहसील कर्मचारी सह हलका कर्मचारी आवास भवन बनाने का मुख्य उद्देश्य था कि पंचायत स्तरीय सभी कर्मचारी आवास में ही रहेंगे और ग्रामीणों के कार्यों का निष्पादन करेंगे. जिससे ग्रामीणों को किसी भी कार्य को कराने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. साथ ही राजस्व की वसूली में भी तेजी लाया जा सके. लेकिन सरकार का उद्देश्य पर ग्रहण लगता दिख रहा है. क्योंकि कर्मियों को रात्रि में रुकने की कौन कहे. कर्मी तो दिन में भी तहसील कर्मचारी सह हलका कर्मचारी आवास में नहीं जा रहे हैं. बताया गया कि सुठा पंचायत मुख्यालय में करीब 50 लाख रुपये की लागत से तहसील कर्मचारी सह हल्का कर्मचारी आवास का निर्माण कराया गया है. निर्माण कराने के संवेदक द्वारा एक वर्ष पूर्व ही विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. लेकिन एक वर्ष के बाद भी आवास का ताला नहीं खोला गया है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है